सुशांत सिंह राजपूत की पड़ोसी ने कहा कि 13 जून की रात को सुशांत के घर की लाइट 10.30 बजे बंद हो गई थी. केवल किचन की लाइट जल रही थी. वैसे सुशांत के घर की लाइट कभी इतनी जल्दी बंद नहीं होती थी. रात को 4 बजे तक उनके कमरे की लाइट जलती रहती थी. इसी मुद्दे पर देखिए दंगल में पूरी बहस.