सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच का जिम्मा मिलने के बाद सीबीआई का एक्शन शुरु हो गया है. दिल्ली हेडक्वार्टर में SIT की अहम बैठक में आगे की रणनीति पर फाइनल फैसला हुआ. अब मुंबई में जांच आगे बढ़ेगी और ये भी पता चलेगा कि आरोपी रिया क्या गिरफ्तार भी हो सकती है? इस पर क्या बोले सुशांत सिंह के पिता के वकील? देखें उनसे खास बातचीत.
Watch Vikas Singh, Sushant's family lawyer speaking exclusively to aajtak on CBI to probe the Sushant Singh Rajput death case. He is now pushing for Rhea Chakraborty's arrest.