सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की गई या फिर उन्होंने खुदकुशी कर ली, सीबीआई इसकी गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है. लेकिन सीबीआई के हवाले से हमारे पास जो एक्सक्लूसिव खबर आई है, वो बेहद चौंकाने वाली है. खबर ये है कि सीबीआई को 12 दिन की जांच में अब तक सुशांत की हत्या से जुड़ा कोई सुराग नहीं मिला है. सीबीआई के अधिकारियों ने कहा कि वे सुसाइड एंगल पर फोकस कर रहे हैं. वे यह भी जांच कर रहे हैं कि कहीं इसमें सुसाइड के लिए उकसाने का केस तो नहीं बन रहा. अब तक सीबीआई ने क्राइम सीन को री-क्रिएट किया, मुंबई पुलिस द्वारा इकट्ठा सारे सबूतों की जांच की और केस के हर संदिग्ध से पूछताछ कर ली है.
Sushant Singh Rajput’s death case is currently being investigated by the Central Bureau Of Investigation (CBI) and they have been questioning a lot of people connected to the late actor. According to the latest report, three officers who are a part of the probe, have stated that their team has so far not found any evidence that suggests Sushant was murdered on June 14. Watch the video.