सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में लगातार नए ट्विस्ट आते जा रहे हैं. जब से परिवार ने सुशांत की गर्लफ्रेंड के खिलाफ शिकायत दर्ज की है ये मामला एक अलग मोड़ ले चुका है. सुशांत सिंह राजपूत को लेकर उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने आजतक से Exclusive बातचीत में कई खुलासे किए. जब अंकिता से पूछा गया कि सुशांत की डेथ से एक हफ्ते पहले रिया उन्हें अकेला छोड़कर चली गई थीं, क्या ये आपके लिए शॉकिंग था? इस सवाल के जवाब में अंकिता ने कहा कि मुझे पता चला था कि वो 8 जून को छोड़कर चली गई थी. मुझे नहीं पता कि क्या हुआ क्या नहीं. मैं कोई नहीं होती कमेंट करने वाली.
Ankita Lokhande, in an exclusive interview on AajTak, said that she does not believe Sushant Singh Rajput was depressed. Speaking about Rhea, Ankita said that I can not comment on the relationship of Sushant and Rhea. I was not there only. I got to know that she left on June 8 but I have no idea ki kya hua kyun hua. Rhea is not my concern. My concern is Sushant and his family.