सुशांत केस में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी. इस तरह इस मामले में लंबे वक्त से चला आ रहा विवाद खत्म हो गया. दरअसल, सीबीआई जांच हो या नहीं, इस बात को लेकर महाराष्ट्र और बिहार सरकार में खींचतान चल रही थी. महाराष्ट्र सरकार जहां इस जांच का विरोध कर रही थी, वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी थी. ऐसे में सभी की नजरें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई थी. मंगलवार को आए फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा, देखें वीडियो.