सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी है.कोर्ट के इस फैसले का पूरा देश ने स्वागत किया है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की है. अब सुशांत के परिवार की तरफ से भी आधिकारिक बयान जारी किया गया है. देखें क्या कहा.
The Sushant Singh Rajput's family has reacted to the Supreme Court order directing CBI to probe the Sushant Singh Rajput death case. The family has issued a statement thanking Sushant Singh's fans and well wishers.