सुशांत केस में आजतक के पास फिल्ममेकर संदीप सिंह की कॉल रिकॉर्ड आ गई है. कॉल रिकॉर्ड से खुलासा हुआ है कि संदीप सिंह ने पिछले एक साल में सुशांत को एक बार भी फोन नहीं किया. संदीप खुद को सुशांत का दोस्त बताता था लेकि सुशांत के परिवार की माने तो वो संदीप सिंह के बारे में कुछ नहीं जानते. जब सुशांत का परिवार संदीप को नहीं जानता और संदीप ने सुशांत से 1 साल से बात तक नहीं की तो आखिर संदीप सुशांत की मौत के बाद अस्पताल कैसे पहुंच गया. सुब्रमण्यम स्वामी ने इस बीच सवाल उठाए हैं कि संदीप दुबई क्यों और कितनी बार गया. इसको लेकर उससे पूछताछ हो. देखें
Aajtak has accessed the call details of filmmaker Sandip Ssingh who claimed to be close to Sushant Singh Rajput. However, the call records show the opposite story.