बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी से मुलाकात की और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के खिलाफ ज्ञापन सौंपा.
बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने नसीम जैदी को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि तेज प्रताप यादव ने 2010 में औरंगाबाद में 53 लाखों रुपए में खरीदी गई 45 डिसमिल जमीन और उस पर बने लारा डिस्ट्रीब्यूटर की बिल्डिंग जिसमें हीरो होंडा का शोरुम चल रहा है की जानकारी को अपने शपथ पत्र में जानबूझकर छुपा लिया.