बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके बड़े भाई हैं. इसका मतलब ये है कि बिहार में गठबंधन में जेडीयू का रोल बड़ा होगा. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग बीजेपी-जेडीयू और एलजेपी का गठबंधन चाहते हैं. गौरतलब है कि जेडीयू के अधिवेशन में ये प्रस्ताव पास किया गया है जिसमें कहा गया है कि एनडीए में नरेंद्र मोदी और नीतीश दो चेहरे हैं मोदी राष्ट्रीय राजनीति में तो नीतीश बिहार में.