महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए शिवसेना को समर्थन देने से पहले एनसीपी और कांग्रेस में विचार-विमर्श का दौर जारी है. इस बीच सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की, जिसमें अभी सरकार गठन को लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है. लेकिन खबर है कि कोई फैसला लेने से पहले दोनों पार्टियां फूंक-फूंक कर कदम रखना चाहती हैं. आज एनसीपी और कांग्रेस नेताओं में फिर से एक बैठक होनी थी जो फिलहाल टल गई है. देखें ये रिपोर्ट.
Suspense over government formation in Maharashtra continues with NCP and Congress not announcing the pact with Shiv Sena. On Monday NCP chief Sharad Pawar met interim Congress chief Sonia Gandhi saying no talks were being held on alliance with Shiv Sena. On Tuesday, a meeting was scheduled between NCP and Congress leaders in Delhi but it did not happen. Here are the latest updates.