इंडियन नेशनल लोक दल ने सतलुज यमुना लिंक (SYL) नहर के अधूरे निर्माण को पूरा करवाने के लिए बुधवार को नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़कर संसद भवन को प्रयास किया। इस पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया.
बुधवार सुबह से ही इनेलो के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला और प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा के नेतृत्व में लोग जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे। इस प्रदर्शन में पार्टी के सभी विधायक, सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद व प्रदेशभर से भारी संख्या में शामिल थे.