देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 21 हजार के पार पहुंच चूका है. लगातार कोरोना का खतरा देशभर में बढ़ता हीं जा रहा है. दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज़ से पूरे देश में कोरोना का विस्फोट हो गया. जमात प्रमुख मौलाना साद की तलाश तेज हो गई है. दिल्ली से लेकर शामली तक हर जगह क्राइम ब्रांच की टीम मौलाना साद को ढूंढ निकालने में जुटी हुई है. इसी सिलसिले में क्राइम ब्रांच की एक टीम मौलाना साद के शहर शामली पहुंची. क्राइम ब्रांच की टीम ने साद के फार्म हाउस पर छापेमारी की. जांच टीम की ये छापेमारी साद के सहयोगियों के फोन सर्विलांस के आधार पर हुई. लेकिन वहां मौलाना साद हाथ नहीं लगा. क्राइम ब्रांच की ये कार्रवाई देर तक चली.
Delhi Police crime branch team has raided Maulana Saad, a farmhouse in Shamli in Uttar Pradesh. The raids are in connection with the case against Tablighi Jamaat chief for holding a congregation in violation of orders against large gatherings due to coronavirus spread and also in connection with alleged money laundering. Saad is holed up in a house in Delhi, Zakir Nagar, and has been booked by Delhi police and asked to join the probe. Watch the video to know more.