पढ़ाने वाला गुरू ईश्वर का रूप माना जाता है, लेकिन उत्तर प्रदेश में हमीरपुर से एक टीचर की करतूत सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे. इस टीचर ने पांचवीं में पढ़ने वाले मासूम को इतना मारा कि उसके दोनों कान के परदे फट चुके हैं, अब वो सुन नहीं सकता. सोचिए मासूम किस हाल में होगा, लेकिन ये हैवान टीचर अब फरार है