आपको याद होगा हर साल होली-दीवाली जैसे त्योहारों के मौके पर कोई ना कोई क्रिकेट सीरीज या टूर्नामेंट चल रहे होते हैं. लेकिन इस बार सभी सितारे फुरसत में हैं, सोने पर सुहागा दक्षिण अफ्रीका में मिली एतिहासिक जीत. टीम इंडिया के कप्तान हमजोली संग पहली होली मना रहे हैं तो हमारे यंगिस्तान ने भी खास तरह से होली मनाई.