महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर राजनीतिक दलों में उन्हें अपनाने की बहस जारी है. आज तक के शो दंगल में आरएसएस के जानकार अवनिजेश अवस्थी ने कहा गांधी जी ने कहा था कि कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए. इस पर राजनीतिक विश्लेषक और कांग्रेस समर्थक तहसीन पूनावाला ने अवनिजेश को गलत बताया और दिए ये तर्क.
Political analyst Teheen Poonawalla tells the whole story behing Mahatma Gandhi Congress-mukt remark and slams RSS supporter Avanijesh Awasthi on live TV. Watch the heated political debate here.