बीएसएफ जवान तेज बहादुर केस में दिल्ली हाईकोर्ट ने आज अहम फैसला सुनाया है. अदालत के आदेश पर अब तेज बहादुर की पत्नी उनसे मुलाकात कर सकेंगी. ये मुलाकात जम्मू-कश्मीर के सांबा में होगी.
पत्नी ने आरोप लगाया था कि उन्हें तेज बहादुर से मिलने नहीं दिया जा रहा. वही गृह मंत्रालय ने आज दिल्ली हाईकोर्ट में कहा कि तेज बहादुर को गिरफ्तार नहीं किया गया है. उसे किसी दूसरे बटालियन में शिफ्ट किया गया है. इस मामले में अब अलगी सुनवाई 15 फरवरी को होगी.