बेंगलुरू में एयरो इंडिया 2019 एयर शो के दूसरे दिन सेना प्रमुख विपिन रावत ने स्वदेशी निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी. बेंगलुरु के एयरो इंडिया 2019 में भारत आसमान में अपनी ताकत दिखाता है. आर्मी चीफ के साथ तेजस विमान में भारत सरकार के साइंटिफिक एडवाइजर विजय राघवन भी हैं. उड़ान शुरू करने से पहले विपिन रावत ने वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया.एयर शो का एशिया का सबसे बड़ा माना जा रहा है. पिछले 12 साल से भारत में लगातार एयर शो किया जा रहा है जहां भारतीय वायुसेना अपनी ताकत और शौर्य का दुनिया के सामने नमूना पेश करती है.
During the Aero India air show in Bengaluru, Army Chief Bipin Rawat flew in Made India LCA Tejas. In the air show in Bengaluru, Tejas showed its strength on Thursday. Scientific Advisor of Indian Government, Vijay Raghavan was also present in Tejas with Army Chief. The air show are being conducted in India from past 12 years, in the air show, Indian Air Force displays its strength and bravery to other countries.