वो दिन दूर नहीं जब हिंदुस्तान की धरती पर विदेशी लग्जरी ट्रेनो की तरह की सुविधा वाली अत्याधुनिक ट्रेंने दौड़ेगी. हिंदुस्तान का आम शहरी भी विदेशी ट्रेनों का मजा ले सकेगा. कपूरथला के कोच फैक्टरी में तेजस के लिए अत्याधुनिक कोच बनकर तैयार है....इस कोच में वर्ल्ड क्लास सुविधाएं होगी...अब बस लोगों को इसके पटरी पर उतरने का इंतजार है.