बिहार के भीतर बीते 2-3 दिनों के भीतर जारी राजनीतिक गतिविधियों पर आज तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा में विपक्षी नेता के तौर पर नीतीश कुमार और भाजपा के नेताओं से जवाब मांगा. उन्होंने नीतीश कुमार ने बीजेपी के विपक्ष में महागठबंधन को दिए गए जनादेश और फिर नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ चले जाने पर सवाल किया.
वहीं नीतीश कुमार ने भी लालू परिवार और तेजस्वी पर लगने वाले आरोपों के मद्देनजर जवाब देने की बात कही. वे इस बात को कह रहे हैं कि बिहार की जनता ने महागठबंधन को यह जनादेश काम करने के लिए दिया था. न कि किसी वैध-अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने के लिए. ऐसे में देखें पूरा वीडियो...