हफ्तों चले सियासी घमासान का केंद्र रहे तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश पर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि हमारे खिलाफ बीजेपी का एजेंडा है. हमसे क्यों जवाब मांगा गया, हमारी छवि को बदनाम करने की साजिश रची गई. उन्होंने कहा कि मेरे शेयर पब्लिक डोमेन में हैं. सुशील मोदी अपनी संपत्ति की डिटेल सार्वजनिक क्यों नहीं कर रहे हैं. हमारी खिलाफ पिछले 10 सालों से अभियान चलाया जा रहा है.