बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटबारा हो गया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में इसकी घोषणा करते हुए बताया कि बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि लोक जनशक्ति पार्टी को 6 सीटें दी गई हैं. इसके बाद आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी इतनी मजबूत हुई कि बिहार में 22 सीटें जीतने वाली पार्टी अब 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. साथ ही तेजस्वी ने कहा कि जेडीयू और एलजेपी को नोटबंदी के दो साल बाद सवाल पूछने का ये फायदा हुआ है. दो सीट जीतने वाले नीतीश अब 17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
The three key players of the NDA in Bihar, Bharatiya Janata Party (BJP), Janata Dal (United) and Lok Janshakti Party (LJP) announced their seat-sharing formula for the 2019 Lok Sabha election on Sunday (December 22). Under the formula, the BJP and the JD(U) will contest on 17 seats each and the LJP on six seats in Bihar. After that in a press confrence RJD leader Tajaswai Yadav said, I doubt BJP and NDA will win a single seat.