राष्ट्रपति चुनाव का राजनीतिक केंद्र दिल्ली है. लेकिन देश के प्रथम नागरीक के चुनाव से पहले बिहार में राजनीतिक भूचाल आया हुआ है. पिछले कई दिनों से महागठबंधन के घटक दल एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. राजनीतिक गलियारे में यह भी चर्चा है कि महागठबंधन अपने चलाचली की बेला में है. वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक फेसबुक पोस्ट करके ऐसी सभी चर्चाओं पर विराम लगाने की कोशिश की है.