पाकिस्तान के पेरोल पर पलने वाले आतंकवादी मसूद अजहर का आतंकी भांजा क्या मारा गया, जैश ए मुहम्मद के आतंकियों की बिलबिलाहट सामने आने लगी। घाटी में जिस तरह आतंकियों के दिन लद रहे हैं, उसके बाद जैश के आतंकियों ने अपना वीडियो जारी किया है । हथियार लहराते मसूद अजहर के आतंकी अपनी ताकत की नुमाइश कर रहे हैं लेकिन वो शायद भूल गए हैं कि उन्होंने अपनी तस्वीरें अपनी मौत को दिखा दी है.