'बीटिंग द रिट्रीट' भारत के गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति का सूचक है. इस कार्यक्रम में थल सेना, वायु सेना और नौसेना के बैंड पारंपरिक धुन के साथ मार्च करते हैं. इस समारोह में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान भी हिस्सा लेते हैं. ये परंपरा सदियों पुरानी है, जो 1950 में भारत में फिर शुरू की गई.
हर वर्ष 29 जनवरी की शाम को अर्थात गणतंत्र दिवस के तीसरे दिन बीटिंग द रिट्रीट का आयोजन किया जाता है. यह आयोजन तीनों सेनाओं के एक साथ मिलकर सामूहिक बैंड वादन से शुरू होता है, जो लोकप्रिय मार्चिंग धुनें बजाते हैं.
The Beating retreat ceremony at Vijay Chowk in New Delhi