साल 2019 की बात करें तो ये राजनीति का साल था और राजनेता के हिसाब से 2019 में सबसे तेज राजनेता साबित हुए हैं देश के गृह मंत्री अमित शाह. बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर उनकी चुनावी नीतियां हों या फिर देश के गृह मंत्री के तौर पर बड़े और अहम फैसले हों, अमित शाह ने राजनीति में कई मैदान फतेह किए. देखें अमित शाह पर आजतक की खास पेशकश 'सबसे तेज राजनेता'.