केरल में मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने भयंकर तबाही मचा रखी है. इस बार की बारिश और बाढ़ ने 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सूबे के कई हिस्से पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं. अब तक 324 लोगों की जान जा चुकी है और दो लाख 23 हजार 139 लोग बेघर हो गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी खुद हालात का जायजा लेने केरल पहुंचे हुए हैं. इस के अलावा कार्यक्रम में दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से जुड़े खास किस्से भी देख सकते हैं.