नागरिकता संशोधन बिल (CAB) पर मोदी कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. यह बिल चुनिंदा श्रेणियों के अवैध प्रवासियों को नागरिकता का पात्र बनाने के लिए नागरिकता अधिनियम, 1955 को संशोधित करने के लिए है. इस बिल में मुस्लिमों को शामिल नहीं करने पर विपक्ष, अल्पसंख्यक संगठनों और अन्य ने हमला बोला है. इसी बीच बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह बिल पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को सेक्युलर इंडिया की तरफ से जवाब है. देखें वीडियो.
The Union Cabinet on Wednesday cleared the contentious Citizenship Amendment Bill for Parliament to take over. The Bill seeks to grant citizenship to all non-Muslim refugees from Pakistan, Bangladesh and Afghanistan. BJP MP Sudhanshu Trivedi said that this bill is the reply from secular India to Pakistan, Bangladesh and Afghanistan where non Muslims minorities are facing problems. Watch the video for more details.