इटली में इंटर्नशिप के लिए गए देश के तीन आईआईटी छात्रों के साथ नस्लीय भेदभाव का मामला सामने आया है. तीनों छात्र वेंटिमिग्लिया में ट्रेन का इंतजार कर रहे थे तभी स्थानीय सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पासपोर्ट चेक करने के बहाने रोका और शहर से करीब 110 किमी दूर ले गए. छात्रों ने भारतीय दूतावास में इस पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत की है.