जिस हरकी पौड़ी में लोग दुनियाभर से गंगा में डुबकी लगाने आते हैं, अपने जन्मों के पाप धोने आते हैं. उसकी हरकी पौड़ी से आई बेहद हैरान करने वाली खबर. यूपी के लखीमपुर खीरी के चार युवकों की टोली इसी घाट पर गंगा में डुबकी लगाने उतरी, लेकिन सिर्फ एक ही जिंदा बाहर आ सका.