आज पूरे देश में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. संवेदनशील इलाकों में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. साथ ही जानवरों पर भी नजर रखी जा रही है. खुफिया जानकारी मिली है कि आतंकवादी समूह आत्मघाती हमलावर के तौर पर जानवरों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा बैरिकेड लगाकर वाहनों की भी जांच की जा रही है.
दिल्ली में पुलिस और अर्धसैनिक बल के करीब 60 हजार जवान कडी चौकसी रख रहे हैं. वहीं राजपथ पर भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं, जहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी देश की प्रदर्शित होने वाली सैन्य ताकत देखेंगे. सीमाओं को सील कर दिया गया है.