महाराष्ट्र में अब तक 13 लोगों को अपना शिकार बना चुकी बाघिन अवनी को मार गिराया गया है. शुक्रवार की रात वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद इस बाघिन को मार गिराया. इस बाघिन को टी-1 के नाम से भी जाना जाता था. अवनी की मौत पर लोगों ने जश्न मनाया. देखें- ये पूरा वीडियो.
The elusive tigress Avni or T1, who was being hunted for killing and devouring 13 humans in the Pandharkawada- Ralegaon forests of Yavatmal district in eastern Maharashtra over the last two years, was shot dead last night. The forest department said that it will be sharing the details of the operation at a press conference in Nagpur today.