भारत सरकार ने सोमवार को TikTok सहित 59 चीनी ऐप्स बैन करने का ऐलान किया. TikTok ने काम करना बंद कर दिया है. TikTok भारत में काफी मशहूर हुआ था. इसके लाखों-करोड़ो यूजर्स भारत में भी बने. लेकिन अब TikTok अर्श से फर्श पर पहुंच गया है. चलिए जानते हैं पूरी कहानी. साथ ही बताएंगे आपको TikTok के कुछ दिग्गज स्टार्स के बारे में. देखें वीडियो.