टीपू सुल्तान की जयंती का जश्न कर्नाटक की सियासत में नया जंग का मैदान बन गया है. कांग्रेस टीपू सुल्तान की जयंती को बढ़-चढ़ कर मना रही है. विधानसभा में जलसा हो रहा है. सिद्धारमैया जैसे नेता पगड़ी-तलवार चमका रहे हैं.
कांग्रेस जहां जश्न में मशगूल है तो बीजेपी इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस जहां टीपू को देशभक्त और सहिष्णु मान रही है तो बीजेपी, टीपू की महिमामंडन के खिलाफ रहती है. वोटों की राजनीति के लिए दोनों मुख्य दल आमने-सामने आ गए हैं.
Celebrating the birth anniversary of Tipu Sultan has become a new battleground in the state of Karnataka. Congress is celebrating the birth anniversary of Tipu Sultan. If the Congress is busy celebrating, then BJP is protesting against it. Congress, where Tipu is considered patriot and tolerant, then the BJP remains against the glorification of Tipu.For votes, both political parties are forced to do this.