हर साल कर्नाटक सरकार 10 नवंबर को शेरे मैसूर टीपू सुल्तान की जयंती मनाती है और हर साल इसका विरोध भी होता है. इस बार भी केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने कर्नाटक के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि टीपू जयंती से जुड़े कार्यक्रमों में उन्हें निमंत्रित नहीं किया जाए. चिट्ठी में अनंत कुमार हेगड़े ने इसकी वजह बताते हुए टीपू सुल्तान को हिंदू विरोधी और बर्बर हत्यारा कहा है. हेगड़े ने राज्य में टीपू जयंती मनाए जाने की निंदा की है. अनंत कुमार हेगड़े का कहना है कि टीपू सुल्तान ने मैसूर और कुर्ग में हजारों लोगों की बर्बर तरीके से हत्या करवाई थी.