बंगाल में चुनाव है इसीलिए तो जमकर बवाल है. सियासी घमायान में ये कोई नई बात नहीं है लेकिन बंगाल में अबकी बार सत्ताधारी टीएमसी और सत्ता हासिल करने की दौड़ में शामिल बीजेपी के बीच येन केन प्रकारेण का खतरनाक समीकरण चल रहा है. कोलकाता में सीबीआई की टीम दोपहर करीब 2 बजे अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची. सीबीआई की टीम अभिषेक बनर्जी के पत्नी रुजिरा बनर्जी से कोयला तस्करी केस में पूछताछ करने पहुंची थी. सियासी गलियारों में ये खबर जंगल में लगी आग की तरह फैली. TMC का आगबबूला होना वाजिब भी था. वजह भी बड़ी साफ है क्योंकि ममता बनर्जी के बाद तृणमूल कांग्रेस में अभिषेक बनर्जी सबसे ताकतवर शख्स हैं और उनकी पत्नी से पूछताछ की बात मतलब सीधे ममता पर निशाना. देखें वीडियो.