भारतीय वायुसेना की बालाकोट में कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में बहुत खलबली मची हुई है. पाकिस्तान ने आज अपने नागरिकों को बताया कि हमने भारतीय वायुसेना का एक विमान गिरा दिया. इसी खबर के साथ पाकिस्तानी चैनल फर्जी मिग विमान के क्रैश होने की तस्वीरें दिखा रहे हैं. दरअसल, पाकिस्तान जिन तस्वीरों का दावा कर रहा है वह तस्वीरें 2016 में जोधपुर में क्रैश हुए मिग विमान की है.
After the action taken by the Indian Air Force against Pakistan, there is a sense of unrest in Pakistan. On Wednesday, Pakistan told its citizens that they have shot down an Indian Aircraft. With the news Pakistan media started running fake images of a plane crash. Actually, the images which Pakistan media is running is of a plane crash which happened in 2016 in Jodhpur due to technical snag. Watch Video