लवलीना बोरगोहेन वर्ल्ड चैम्पियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला हार गई हैं. लवलीना को 0-5 से शिकस्त मिली है. लवलीना तीनों ही राउंड 0-5 से हारीं. इस हार के साथ लवलीना के अभियान का अंत हो गया है. उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना होगा. लवलीना मुकाबला तो हारीं, लेकिन उन्होंने वर्ल्ड चैम्पियन बुसेनाज सुरमेनेली को कड़ी टक्कर दी. लवलीना ने सुरमेनेली को कई अच्छे पंच भी मारे, लेकिन तुर्की की इस दिग्गज मुक्केबाज के पास लवलीना की हर पंच का जवाब था. कांस्य पदक जीतने के बाद पीएम मोदी ने लवलीना को बधाई दी है. अपने ट्वीट में पीएम ने लिखा- खूब लड़ीं लवलीना ! बॉक्सिंग रिंग में उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है. उनकी दृढ़ता और दृढ़ संकल्प सराहनीय हैं. कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं. देखिए ये वीडियो.
Indian boxer Lovlina Borgohain (69kg) brought home India's second bronze medal at Tokyo Olympics. Lovlina Borgohain's bronze took India's medal tally to 3 at the Tokyo Olympics. Lovlina Borgohain has lost her semi-final match against world champion Busenaz Surmeneli of Turkey. Lovlina was defeated by 0-5. After winning the bronze medal, PM Modi has congratulated Lovlina. Watch this video.