असम की रहने वाली भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन 4 अगस्त को अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगी. 23 साल की लवलीना 69 किलोग्राम वर्ग की कैटेगरी में देश के लिए मेडल जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी. फिलहाल उनको कांस्य पदक मिलना तय है. ऊपरी असम के गोलाघाट जिले के एक छोटे से सुदूर गांव में रहने वालीं लवलीना अब सिर्फ असम ही नहीं, बल्कि पूरे हिंदुस्तान की पहचान बन चुकी हैं. आजतक की टीम असम के गोलाघाट जिले में लवलीना के गांव बारामुखिया पहुंची और उनके परिवार से मुलाकात की. लवलीना के परिवार से मिलकर उनकी जिंदगी के कई उन पहलुओं को जाना जो अब तक छिपे हुए थे. देखिए आजतक संवाददाता आशुतोष मिश्रा की ये रिपोर्ट.