भाला फेंक में देश को ओलंपिक स्वर्ण दिलाने वाले नीरज चोपड़ा के साथ और भी कई एथलीट आज टोक्यो से दिल्ली लौट रहे हैं. इनमें इतिहास रचने वाली पुरुष और महिला हॉकी टीम है तो कुश्ती चैंपियन रवि दहिया और बजरंग पुनिया भी हैं. मुक्केबाजी में पदक जीतने वाली लवलीना बोरगोहेन भी. पूरा देश जश्न में है. आज संसद के दोनों सदनों में ओलंपिक पदक वीरों को बधाई दी गई. लेकिन सबसे ज्यादा निगाहें गोल्ड ब्वॉड नीरज चोपड़ा पर टिकी हैं. नीरज के माता-पिता बेटे से मिलने पानीपत से दिल्ली पहुंच चुके है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.