चीन के हेलिकॉप्टर ने भारत के एयर स्पेस में घुसपैठ की. लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल का उल्लंघन किया. उत्तराखंड के बराहोती, लद्दाख के ट्रिग हाइट, लद्दाख के बुर्तसे और डेपसांग में घुसपैठ की. करीब 18 किलोमीटर अंदर तक भारत के एयर स्पेस में दोनों चीनी हेलिकॉप्टर मंडराते रहे. इस साल 45 बार घुसपैठ हो चुकी है. डोकलाम में चीन से मिल रही चुनौतियों पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम हैं.