सोपोर के डांगरपोरा में सुरक्षाबल ने तीन आतंकियों को ढेर किया. आतंकी एक घर में छिपे थे. सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने साझा कार्रवाई में लश्कर के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. अलकायदा कमांडर जाकिर मूसा का जहर बुझा ऑडियो मैसेज सामने आया. आज तक के हाथ आए इस ऑडियो मैसेज में आतंकी जाकिर मूसा ने अबु दुजाना और आरिफ डार की अलकायदा में एंट्री को याद भी किया.