यूपी विधानसभा में खतरनाक विस्फोटक PETN मिलने के बाद सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले की जांच का जिम्मा नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को सौंपने की बात कही थी. जिसके बाद विधानभवन में मिले विस्फोटक मामले की जांच NIA ने शुरू कर दी है. गृह मंत्रालय के निर्देश पर एनआईए ने पड़ताल शुरू कर दी. डीजीपी सुलखान सिंह का कहना है कि जांच एनआईए को ट्रांसफर करने के लिए औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं.
दरअसल PETN यह एक ऐसा विस्फोटक होता है जो खुद से ब्लास्ट नहीं हो सकता. इसे ब्लास्ट करने के लिए पहले किसी डेटोनेटर में ब्लास्ट करना होता है. PETN के ब्लास्ट से 4230 डिग्री सेल्सियस तापमान पैदा होता है. अब जांच एजेंसी ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि आखिर किस मकसद से ये विस्फोटक सदन में रखा और किसने रखा.