सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी कर्मभूमि पहुंचे और 'स्वच्छ उत्तर प्रदेश, स्वस्थ उत्तर प्रदेश' कैंपेन की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इंसेफेलाइटिस की वजह गंदगी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंधियारी बाग इलाके में झाड़ू लगाकर कैंपेन का आगाज़ किया. गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के लिए योगी ने अखिलेश सरकार को कसूरवार ठहराते हुए कहा कि ना सफाई रखी, ना जागरूकता.