68वें गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर मुख्य समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने तिरंगा फहराया. राजपथ पर तिरंगे को 21 तोपों की सलामी दी गई. इस साल संयुक्त अरब अमिरात के प्रिंस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे. राजपथ की परेड से पहले शहीदों को सम्मान दिया गया.
हवलदार हंगपन दादा को इनके सर्वोच्च बलिदान के लिए अशोक चक्र से सम्मानित किया गया. हंगपन दादा कुपवाड़ा में 3 आतंकियों को मार गिराया था और मुठभेड़ में शहीद हुए थे. राजपथ पर पहली बार यूएई का मार्चिंग दस्ता नजर आया.