पहाड़ों पर शुरू हुई बर्फबारी धीरे-धीरे अपना दायरा बढ़ाते जा रही है. हिमाचल के बाद बर्फबारी ने धरती के स्वर्ग कश्मीर को अपने आगोश में समा लिया है. यहां पर हो रही बर्फबारी से एक तरफ जहां सैलानियों ने आना शुरू कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ आम लोगों के लिए आफत शुरू हो गई है. देखें ये रिपोर्ट.
The heavy snowfall continued to lash Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh and parts of Uttarakhand on Sunday. White layer of snow covered the roads. While tourists enjoy the fresh spell of snow in the higher reaches, locals face inconvenience in their day-to-day activities. Watch this report.