सरकार की कथित मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आज ट्रेड यूनियनों का दो दिनों का भारत बंद है. देश की प्रमुख 10 ट्रेड यूनियंस ने मंगलवार और बुधवार को देशव्यापी हड़ताल का आयोजन किया है. संस्थानों के ठेकाकरण, मजदूरों के लिए सामाजिक सुरक्षा कानून, न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी, महंगाई पर लगाम जैसी तमाम मांगों के साथ 10 प्रमुख ट्रेड यूनियन देशव्यापी हड़ताल का आयोजन कर रही हैं.
Public sector employees, unorganised sector workers, port and dock workers, bank and insurance employees are going to observe nationwide protest on January 8 and 9 against growing economic crisis, price rise and acute unemployment on the call of central trade unions and mass organisations.