भारत में मेक इन इंडिया के तहत बनी सेमी बुलेट ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तय हो गया है. वंदे भारत एक्सप्रेस 15 फरवरी से नई दिल्ली से वाराणसी के बीच पटरी पर दौड़ना शुरू हो जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. बताया जा रहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया शताब्दी ट्रेनों के मुकाबले 45 फीसदी ज्यादा होगा एवं आपको खाने पीने के लिए राजधानी ट्रेनों से भी ज्यादा रकम चुकानी पड़ेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस के किराए और अन्य सुविधाओं के बारे में संवाददाता सिद्धार्थ ने रेल मंत्रालय की एडीजी पीआर स्मिता वत्स से अधिक जानकारी ली. देखें ये रिपोर्ट.