रेलवे ट्रैक के पास हजारों लोग बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मना रहे थे. रावण दहन देखने के लिए लोगों में जोश सातवें आसमान पर था लेकिन दबे पांव मौत आ रही है. जिसका भीड़ को जरा भी अंदाजा नहीं था. जब रावण के पुतले को आग लगाई गई तो पटाखों की तेज आवाज के साथ पुतला जलने लगा. उसी वक्त जालंधर से अमृतसर जा रही डीएमयू ट्रेन लोगों को रौंदती हुई आगे निकल गई.
Train ran into crowds in Amritsar, where people had gathered to watch Ravan effigy burning.