कानपुर के पास पुखरायां में हुए ट्रेन हादसे के बाद से पूरा देश दर्द में है. देश के कई शहरों से लोग अपनों की तलाश में कानपुर पहुंच रहे हैं. कानपुर के अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों के अलावा अपनों की तलाश में आए लोगों की भीड़ से भर गए हैं. कुछ लोगों का नाम न ही पोस्टमॉर्टम की लिस्ट में है और न ही घायलों की लिस्ट में.