आज 70 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर हिंदुस्तान का दम दिखेगा. जिसमें हिस्सा लेंगे देश की तीनों सेनाओं के जवान. इन जवानों का ये जोश राजपथ तक ही सीमित नहीं है. सियाचिन के ग्लेशियर से लेकर इंडिया-चीन सीमा पर ये जोश देखा जा सकता है. आजतक संवाददाता ने आईटीबीपी के जवानों के बीच, जहां दिखा दुश्मनों के होश उड़ा देने वाले शौर्य का प्रदर्शन. आप भी देखें, भारतीय जवानों की ऐसी ट्रेनिंग जिसे देखने वाले देश के दुश्मन भी रह जाएं हैरान.
Today, on the occasion of the 70th Republic Day, the power of country will shown on Rajpath. In which the soldiers of the three armies of the country will participate. Josh(enthusiasm) of these jawans are not limited to the Rajpath. This josh can be seen from Siachen Glacier to India-China border. Aaj Tak Correspondent reached among the ITBP Jawans. Watch such training of Indian soldiers.